Pages

Saturday 11 January 2014

सुअर की औलाद

By -  Siddharth Bharodiya

सुअर की औलाद क्यों लिखा ? 

बचपन से ही धर्मेन्द्र मेरे आदर्ष हिरो रहे हैं । गुन्डों के साथ लडते समय उनको गुस्सा आता था तो ऐसा कुछ बोलते थे, मुझे खाली याद ही है जीवनमें नही उतारा है । फिर भी ऐसा लिखना पडा । आप को भी समज में आ जायेगा कि क्यों लिखा और आप भी बोलेन्गे सुवर की औलाद ! 

इसाईयों की एक कहानी में कहा गया है की इसा मसिह अपने काफिले के साथ कहीं जा रहे थे तो रास्ते में एक पापात्मा मिली । पापात्मा उन के चरणो में पड गई, कहने लगी मुझे मारना नही । इसाने उसे मारा नही पर बाजु में टहलते हुए सुवर में उसे डाल दिया । तब से बेचारा सुवर बदनाम हो गया ।

 कुसरत की भूलों को सुधारते सुधारते आदमी सभ्यता बनाता रहा, कुदरत की कुछ भूलें सुधारना आदमी के बसमें नही था तो उसे स्विकारते हुए आगे बढा । कुदरतने आदमी को प्राणी के रूपमें ही बनाया था और जंगली प्राणी की तरह ही जीना था लेकिन इस बात को आदमी ने नही स्विकार किया और सदियों तक कुदरत से लडते हुए सभ्य आदमी बन गया, कुदरत की दी हुई एक अमुल्य भेंट बन गया, आदमी ने अपने लिए आदमी होनेका गौरव प्राप्त कर लिया, कुदरत की इस भूल (हम मानव की द्रष्टिसे) को सुधार लिया । कुदरत की दूसरी भूल, आदमी आदमी में फर्क, फर्क ताकत का, बुध्धि का, बरताव का, जेन्डर का, इस भूल के आगे आदमी बेबस था, उसे स्विकारते हुए उस से निपटने के अलग से रास्ते खोजता रहा । 

सृष्टि का क्रम चलाने के लिए हर प्राणी को काम करना होता है, खाने का प्रबंध का काम, बचने के लिए लडाई का काम, नयी जनरेशन पैदा करने का काम, मानव समाज चलाने के लिए मानवों को भी काम करना होता है । मानव की अलग अलग क्षमताओं के कारण विसंगति पैदा होती थी । एक मानव का काम दूसरा नही कर सकता था, सबकी बुध्धि या शारीरिक शक्ति एक नही थी । सब से प्रथम कुटुम्ब प्रथा बना कर पूरुष मानव और स्त्री मानव को जोड दिया, शक्ति के अनुसार ही काम करने के लिए आदमीयों को प्रोत्साहित किया जाने लगा और सब को एक दूसरे के सहयोग से, एक दूसरे के पूरक बन कर जीना और काम करना सिखाया गया, बिलकुल अशक्तों के लिए धर्म में ही दया-दान का प्रावधान रख्खा गया जीस से वो भूख से ना मरे, दूसरों की मेहनत पर वो भी अपना जीबन पूरा कर लें । बुढे मानव प्राणी को कुटुम्ब प्रथाने ही बचा लिया ।

चंचल मानव मन, स्वार्थ, विचारभेद, असंतोष आदी कारणों से समस्याएं होती रही लेकिन मोटे तौर पर ठीक ही चला आ रहा था ।

मानव जात की इस सिस्टम को तोडने के लिए, आदमी का आदमी होने का गर्व और गरिमा तोडने के लिए दानव समाजने सामाजिक डार्विनवाद की नीतियां तो पहले से ही चला रख्खी थी पर उस में वैज्ञानिक द्रष्टिकोण पैदा करने के लिए चार्ल्स डार्विन को वैज्ञानिक बना दिया । और उन के द्वारा कहलाया गया की आदमी के पूरखें बंदर थे । 

डार्विन की प्रथम थियरी On the Origin of Species (1859) में मानव विकास की बात का अतापता ही नही था, उसका ध्यान पौधों और जानवरों के विकास पर ही केंद्रित था । बादमें उसने The Descent of Man (1871) द्वारा प्राकृतिक चयन का अपना सिद्धांत मानव के लिए चलाया । आलोचकों के अनुसार यह वो काम था जो घर और विदेश में साम्राज्यवाद की क्रूर सामाजिक नीतियों को न्यायोचित ठहरा देता है । सबसे पहले सामाजिक डार्विनवाद के साथ अंग्रेज समाजशास्त्री हरबर्ट स्पेंसर जुडा था । सामाजिक जन समूहों के बीच की स्पर्धाओं से पैदा होते परिणाम को स्पेंसरने " योग्यतम की उत्तरजीविता " के साथ जोडा ।  उस के सोशल स्टैटिक्स ( 1850) और अन्य कार्य में, उसने कहा कि स्पर्धा से ही सामाजिक विकास के माध्यम से स्वचालित रूप से मानव इतिहास में समृद्धि और अद्वितीय व्यक्तिगत स्वतंत्रता का विकास होगा । सरकारी प्रोग्राम से गरीबों को मदद नही करनी चाहीए, समाज के भले के लिए उनको मरने देना चाहिए । 

स्पेंसरने 1850 अपना सिध्धांत बताया, डार्विनने २१ साल बाद  1871 वो सिध्धांत को अपनाया । समाजशास्त्री का सिध्धांन्त एक वैज्ञानिकने मान लिया ! कारण क्या था ? कारण थे धन माफिया । बेंकर माफियाओं ने १८५० के दशक में शेरबाजार के सटोरिये डार्विन को मिशीनरियों के साथ उन की नौका में देश विदेश की सफर कराई, उसने तराह तराह के पशुपक्षी देखे, अभ्यास किया और ऐसे उसे विज्ञानिक डार्विन बनाया और उसकी थीसीस की बूक छपवाई । उस बूक का पैसा ज्यादा नही मिला पर बादमें पूरी जिन्दगी उसे टीप मिलती रही की कौन से शेर खरीदते रहना है । बादमें उस शेर बाजार की कमाई पर ८ नौकरों के साथ बडे से महलों जैसे मकान में रहा ।

डार्विन क्या बतायेगा की आदमी प्राणी है, वो तो जाहिर बात है आदमी जड या वनस्पति नही प्राणी है, सारी दुनिया जानती थी । उसने आदमी को बंदर की औलाद साबित करने की कोशीश की । जब जीनेटिक सायन्स आगे बढा, डीएनए की खोज की गई तो डार्विन जुठा साबित हो गया । जुठा तो था ही, जुठे लोगों ने खडा किया था तो जुठा साबित होना ही था । डार्विनवादी डीएनए के विज्ञानिकों के सवालों के जवाब नही दे पा रहे हैं । डार्विनवादियों की बातें सुन कर इस्कोन के श्री प्रभुपाद इतने गुस्सा हो गये थे कि उन्होंने डार्विन को "रास्कल" तक कह डाला था ।   

Prabhupada: Darwin is a rascal. What is his theory? We kick on your face. [expose your bogus philosophy] That's all. That is our philosophy. The more we kick on Darwin's face, the more advanced in spiritual consciousness. He has killed the whole civilization, rascal. Where is that evidence, creation of life from matter? Is there any evidence in the history? 

Dr. Hauser: No, but as we know, the evolution of life has gone through different stages of... How do you...?

Prabhupada: Darwin's theory. Do you mean to say, Darwin's theory? 

Dr. Hauser: Yes, yes. 

Prabhupada: That is nonsense. Darwin was a number-one nonsense. Yes. Rascal. He has confused the whole world. 

Dr. Hauser: Hmm. Why...?

Prabhupada: Evolution of matter. Matter cannot evolve. That is not possible. 

Dr. Hauser: But evolution of life... 

Prabhupada: What is that life? That is different from matter. That is a different energy. That I am speaking. Matter is... Life is the origin of matter. The evolution is not of the matter, but of the life. That Darwin does not know. Therefore I say nonsense. He does not know that.

Dr. Hauser: Yes. But I feel in the... 

Prabhupada: Just like this is an apartment. So from this apartment, you go to another apartment. So it does not mean that this apartment has evolved to that apartment. I, the person, I create that apartment, or I prefer that apartment. Not that this apartment has evolved into that apartment. 

Dr. Hauser: Yes, I can see what you mean. Yes. 

Prabhupada: Yes. Darwin's nonsense is there. He is changing the apartment. Apartment is becoming a different apartment. That is not a fact. Just try to understand. This room cannot develop into another room. But I, the resident of this room, I can go from this apartment to another apartment. Or I can create another apartment. This is evolution.

[Srila Prabhupada from Room Conversation, with Dr. Christian Hauser, Psychiatrist, September 10, 1973, Stockholm]

http://www.prabhupada.org.uk/articles1/he_has_killed.htm  

सामाजिक डार्विनवाद (बाजारवाद)

सामाजिक डार्विनवाद 19 वीं सदी में चलाये गये सामाजिक डार्विनवाद में साबित करना था या एक विचार स्विकार्य बनाना था कि पशुओं और पौधों की तरह मानव जीवन में भी अस्तित्व के संघर्ष और प्रतिस्पर्धा में प्राकृतिक चयन के परिणाम " योग्यतम की उत्तरजीविता" ("survival of the fittest") का नियम लागू होता है ।

 सामाजिक डार्विनवादियोंने ब्रिटिश प्रकृतिवादी चार्ल्स डार्विन द्वारा विकसित विकास के सिद्धांतों (theories of evolution) का आधार लिया । कुछ सामाजीक डार्विनवादियों ने खोज निकाला कि सरकारों को गरीबी जैसे सामाजिक बुराईयों के इलाज या ऐसे ही अन्य कारणों के लिए अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करने के प्रयास से मानव स्पर्धा के साथ हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए । इस के बदले, "अहस्तक्षेप" (laissez-faire)   पोलिटिकल और आर्थिक सिस्टम बनाइ गई । चलता है, करेन्गे, सब का भला होगा ! सामाजिक और कामधंधों की बाबतों में स्वार्थ और स्पर्धा पर जोर दिया गया । वैसे तो सामाजिक डार्विनवादी कहते हैं कि हम "जंगल के कानून" की वकालत नही करते लेकिन उन के ज्यादातर तर्क से व्यक्ति, जातियां, राष्ट्र की शक्ति और सत्ता में असंतुलन पैदा होता है, कुछ लोग ज्यादा फिट है सर्वाईव करने के लिए दूसरों की तुलना में । 

बायोलोजी, स्पर्धा, संघर्ष जैसे शब्दों के आधार पर जो मानव समाज की व्याख्या करते हैं वे सभी सामाजिक डार्विनवादी है । अतीत और वर्तमान की सामाजिक नीतियां और सिध्धांत को हटा कर बायोलोजि की जैविक खोज के कारणों को आगे ला कर सरकारों की शक्ति को कम करना इन सामाजिक डार्विनवादियों की विशेषता है । सामाजिक डार्विनवाद की अवधारणा के पिछे  नस्लवाद, साम्राज्यवाद , और पूंजीवाद  है । यह करुणा और सामाजिक जिम्मेदारी की अस्वीकृति है । 

स्पेंसर की 1883 में अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान उस का मेजबान स्टील निर्माता एंड्रयू कार्नेगी था । उसे बुद्धिजीवियों और कुछ व्यापारियों का काफी समर्थन मिला । 1880 के दशक का सबसे प्रमुख अमेरिकी सामाजिक डार्विनवादी विलियम ग्राहम समर कई मौकों पर  दर्शकों को बताता रहता था कि " योग्यतम की उत्तरजीविता " के सिध्धांत का कोई विकल्प नहीं है । उस के आलोचक कहते थे समर "डॉग-इट-डॉग" ( कुत्ता कुत्ते को खाये) जैसी दमनकारी सामाजिक नीतियों की वकालत कर के उसे जायज बताता है ।

survival of the fittest के नियमसे अमरिका और युरोप के देश तिसरी दुनिया के नागरिकों को लूटकर तगडे बन गये । अपने घरमें भी छोटे छोटे धंधे बंद हो गये और राक्षसी कद की मल्टिनेशनल कंपनियां बन गई । नागरिक नौकरी करने पर मजबूर हो गये । दुनिया पर लडाइयां थोपते रहे, दूसरे देशों को कमजोर करते रहे, खूद कातिल हथियार बनाते रहे और दूसरे देशों को रोकते रहे । उन के इस नियम में लाखों का नर संहार जायज है । स्पर्धामें देश या नागरिक या धंधे रोजगार टिक नही सकते उसका मिट जाना जायज है । मजदूर काम नही कर सकता तो उसे मरने देना चाहिए । किसान किसानी के धंधे में बाजार का सामना नही कर सकता तो आत्महत्या कर ले वही अच्छा है ।

भारत की खिचडी समाजवादी नीति में ये "लेजेज फेर" नीति लागू होती है । भारत में विदेशी बडी कंपनियों का आगमन और भारत की अपनी कंपनियों का बंद हो जाना या बीक जाना एक बडा सबूत है । किसानो को अपनी हालत पर छोड देना, उनके उत्पादन को बाजार के सट्टेमें चडाकर किसान विरोधी बाजार का रूख कर देना दूसरा सबूत है । सशक्त होते मध्यमवर्ग को अशक्त करने के लिए मेहन्गाई और टेक्स के बोज तले दबा देना तिसरा सबूत है । लिस्ट बहुत लंबा है ।    

डार्विनवाद और मानव सुधारणा 

डार्विन से पहले फ्रांसिस गॅल्टन ने एक आंदोलन शुरू किया था "युजेनिक्स" के लिए (eugenics), यह एक "विज्ञान" है  मानव स्टोक में सुधार लाने के लिए । ये लोग मानव समुह को मानवों का स्टोक मानते थे, वो मालिक और दुनिया की जनता उन की संपत्ति, उन के लिए "मानव संसाधन" । यकिन ना हो तो पूछ लेना भारत के "मानव संसाधन" मंत्री से वो क्या समजते हैं भारत की जनता को । इस लिए वो मानवजात की गुणवत्ता में सुधार लाना चाहते हैं ।     

युजनिक्स की काली छाया लगभग सभी समसामयिक घटनाओं पर घूमता रहा है । युजेनिक्स 19 वीं सदी के उत्तरार्ध में लोकप्रिय हुए सामाजिक डार्विनवाद से और मजबूत हुआ । उस के वाद की नितियां या सच कहो तो अनितियां तो सदियों से चली आ रही थी, बलवान निर्बल की स्पर्धा, प्रतियोगिता और असमानता, " योग्यतम की उत्तरजीविता " । डार्निन को पैदा करना और उन अनितिओं के वाद को डार्विन उपमा देना जगत की जनता को विज्ञान की नजर से स्विकृत कराना था ।  कई सामाजिक डार्विनिस्टने जीव विज्ञान को ही भाग्य, अयोग्यता, " कंगालीयत, मानसिक बीमारी जैसे सामाजिक रूप से हानिकारक लक्षण का एक व्यापक स्पेक्ट्रम बना लिया था और आनुवंशिकता के साथ जोड दिया था ।

१८८३ मे, मानव जाती को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए, अनचाही मानवजातियों से छुटकारा पाने और मनचाही मानवजातियों को मल्टिप्लाय करने के विचारों को प्रमोट करने के लिए अंग्रेज विज्ञानी, चार्ल्स डार्विन के चचेरे भाई फ्रांसिस गॅल्टन ने युजनिक्स शब्द को उछाला था । गॅल्टन के जमाने में आनुवंशिकी के विज्ञान को अभी तक समझा नहीं गया था । फिर भी, जब किसान बीजों के चयन से पौधों में सुधार ला सकता है और खास विशेषताओं से मजबूत जानवरों की अच्छी  नस्लें प्राप्त कर सकता है तो मानवों की नसल भी नही सुधारी जा सकती ?

गोरी प्रजाने अपने आप को सर्व श्रेष्ठ प्रजा मान लिया और अपने हाथमें बाकी प्रजा को सुधारने का ठेका ले लिया ।   

Take up the White Man's burden—

दुनिया की दूसरी प्रजा गोरी प्रजा पर का बोज है, यातो उसे सुधारेन्गे या मार देन्गे । उन दिनों  एक गीत भी प्रसिध्ध हुआ था "टेइक अप ध वाईट मेन्स बर्डन" । दूसरी प्रजा को आबादी बढाने के हक्क नही, दूसरी प्रजा गोरों की संपत्ति मात्र है, वो प्रजा और उन के प्रदेश गोरे लोगों के गुलाम है ।

गत ५० सालमें आदमी के जीन्स में रहे डीएनए के मोलेक्युलर खोज लिए हैं, समज लिए हैं, उसमें छेडखानी करना सिख गये हैं, आज प्रयोगशाला में दो दो नारियों और तिन तिन पुरुषों के जीन्स मिलाकर मानवों की एक नयी ही प्रजाति पैदा करने की कोशीश हो रही है । 

सामाजिक डार्विनवाद और साम्यवाद 

साम्यवादी मानते हैं कि आदमी सिर्फ प्राणी है, जन समुह भेंड की टोली है । ( पीपल को शीपल कहते हैं ) । लेकिन आदमी में धर्म और संस्कार है इसलिए आदर्ष भेंड नही है । विद्रोह करता है बराबर कंट्रोल नही हो रहा है ।

मानव जात को कंट्रोल करने के लिए धनमाफिया यहुदियोंने अपनी विश्व संस्था युएन द्वारा योजना बनाई है ।

(१) मानवी जब जानवर है तो उसे धर्म और संस्कार की जरूरत नही ।

सारी मानव जात से अपने धर्म और संस्कार हटा लिये जाय । आदमी को आजादी के ख्वाब दिखा दिखा कर उसे बिलकुल आजाद खयाली और निरंकुश बना दिया जाए जीस से वो विद्रोह कर के अपनी सभ्यता के सारे बंधन को तोड सके । इतना निरंकुश बना दो कि धर्म के उपर सब से बडा प्रहार सेक्स के द्वारा हो सके । पूरी दुनिया को सेक्समय कर दो धर्म अपने आप भाग जायेन्गे । आदमी को इतना स्वार्थी और लालची बना दो कि छोटी से लालच देने पर कुत्ता बन जाये । 

(२) जब आदमी जानवर है तो उसे समाज और कुटुंब की जरूरत नही ।

कुटुंब के कारण ही आदमी में धन की लालच ज्यादा होती है । कुटुंब के कारण ही वो धन बचाता है, घरमें अनाज का संग्रह करता है । ये सब करप्शन है । ऐसे जन समुह को जीतना भारी पडता है । इस लिए कुटुम्ब प्रथा को तोड कर लिव इन रिलेशन और अस्थायी विकल्पों की और आदमी को मोडा जा रहा है ।    

मानवों को इतना निरंकुश बना देना है कि दो आदमी का साथमें रहना मुश्किल हो जाये ।   

(३) आदमी प्राणी है तो उसके पास प्रोपर्टी नही होनी चाहिए ।

एक जानवर के पास प्रोपर्टी कैसे हो सकती है ? साम्यवाद में प्रोपर्टी रखना मना है, सभी चीजें सरकारी होती है । नागरीक खूद सरकार की प्रोपर्टी है । आने वाले वैश्विक साम्यवाद में आदमी बच्चे का भी हक्कदार नही होगा । सरकार ही बच्चों की मालिक होगी, अपने हिसाब से पालन करेगी । उसकी निव डाली गयी हैं बच्चों को स्कूल में खाना खिलाकर । मांबाप को टेक्स और मेहंगाई और बेरोजगारी की मार से कमजोर कर के बच्चों पर वैसे ही दया नही दिखई है । नयी पिढी को सरकार की ऋणी बनाना है और माबाप से ज्याद सरकार ख्याल रखती है ऐसा एहसास दिलाना है ।

(४) मानव प्राणी है तो उसमें सोचविचार कर सके ऐसी बध्धि नही होनी चाहिए । 

आदमी की बुध्धि को सिमीत करने के लिए और अपने पक्ष मे करने के लिए स्कूलों में अभ्यासक्रमों को आसान किया जा रहा है और मोडा जा रहा है । सिर्फ एक अच्छा सा मजदूर बने ऐसे कोर्स चलाने हैं । अभी कपिल सिब्बल का बयान पढा था कि कोलेज से आर्ट्स और सायन्स के डिग्री कोर्स बंद करने हैं क्यों कि ये दोनो कोर्स नौकरियां नही दिलाते हैं ।

आदमी को बौध्धिक द्रष्टिसे बिलकुल हल्का फुल्का बनाने के लिए, उसकी शालिनता और गंभीरता मिटाने के लिए उसे जबरदस्ति हंसानेवाले कॉमेडी शो के नाम पर प्रोग्राम की लाईन लगी है । आदमी की जिन्दगी को ही कॉमेडी कर देना है, हंसते हंसते आदमी हर जुल्म सहता रहे आसपास क्या हो रहा है उसे पता ही ना रहे । सोच ही ना सके की ये जुर्म है या कुछ और, ये गुलामी है या आजादी ।  

(४) सदियों से मानव समुह धर्म और राज्य के कानून से कंट्रोल होता आया है । अब धर्म के बदले राज्य के कानून के साथ टेक्नोलोजी आ गई है । सेटेलाईट, रेडियो टेक्नोलोजी, इन्टरनेट और कोम्प्युटर की मदद से आदमी को कंट्रोल करना है । शुरुआत आधारकार्ड से हुई है । यह एक अनन्य नंबर है, आदमी नंबर, इस नंबर का आदमी पूरी दुनिया में और कोइ नही । वो नंबर कौन है, कहां रहता है, क्या कामधंधा करता है, उस के पास प्रोपर्टी या धन कितना है, पैसा किस किस बेन्कमें रखता है, क्या बिमारी है, ब्लडग्रूप, उसका डीएनए सेम्पल, दवाई की हिस्टरी, सब कुछ उस नंबर के साथ जोडा जायेगा । नागरिक के मालिकों को ये सब पता होना चाहिए । 

(५) आदमी जानवर है तो उसका कत्लेआम करना हो तो भी कोइ हर्ज नही । इसी नियम से सभी साम्यवादी देशों में करोडों का नरसंहार हुआ है । इसी नियम पर युएन का डिपोप्युलेश एजन्डा नंबर-२१ चल रहा है । 

सामाजिक डार्विनवाद भारतका

भारत का डार्विनवाद उपर के दोनों का मिश्रण है । गांधी, नेहरू, आंबेडकर और लोहिया जैसे नेताओं की देन है । जर्मनी में जब हिटलर का उदय हो रहा था तो लोहिया वहां पढते थे और यहुदियों की संगतमें डार्विनवाद सिख रहे थे । नाजियों की नजर नही पडी वरना लोहिया भी यहुदियों के साथ जेल में जाते ।

साम्यवाद भारत में चलनेवाला नही था तो लोहियाने बीचवाला रास्ता अपनाया । गरीब के पास यदी १०० रूपया है तो धनवान के पास अधिक से अधिक १००० रुपया होना चाहिए । धनवान नागरिक गरीब नागरिक से १० गुना ही अमीर बन सकता है । अगर धन ज्यादा है तो छीन कर गरिबों में बांट दिया जाना चाहिए । हम जानते हैं लोहिया का यह वाद चला नही है लिबर्टि या छुट के नाम बाजारवाद ही चला है ।

मानव संहार में भारत का समाजवाद भी पिछे नही है । आतंकवाद, नक्षली या इस्लामी को चलाये रख्खा है, वर्ग विग्रह को प्रायोजित किया जा रहा है । आदमी को भूख से मरने दिया जा रहा है ।

सुवर शब्द उपयोग करने का कारण यह फोटो और समाचार है ।

 

नई दिल्ली : एक ताजे अध्ययन में दावा किया गया है कि मनुष्य का जन्म नर सूअर और मादा चिंपैंजी के मिलन से हुआ। इस बात का दावा जॉर्जिया विश्वविद्यालय के जेनेसिस्ट यूजिन मैकार्थी ने अपने शोध में किया है। मैकार्थी पशुओं के संकर नस्ल पर विशेषज्ञता रखते हैं।

मैकार्थी ने अपने शोध में कहा है कि चिंपैंजी और मनुष्य में असमानताओं के साथ-साथ ढेर सारी समानताएं भी पाई जाती हैं। मैकार्थी के मुताबिक मनुष्य में चिंपैंजी और सूअर दोनों के लक्षण पाए जाते हैं। बंदरों और मनुष्य के बीच जो मुख्य अंतर है, वह सूअर के साथ वर्ण संकर की वजह से है।

चिंपैंजी और मनुष्य के जीन में बहुत सारी समानताएं होने के बावजूद दोनों की शारीरिक संरचना में मूलभूत अंतर पाया जाता है। इन अंतरों के कारण ही चिंपैंजी और मनुष्य अलग-अलग हैं और चिंपैंजी एवं मनुष्य के बीच अंतर की भरपाई सूअर के जीन द्वारा होती है।

मैकार्थी के मुताबिक रोंआहीन त्वचा, उसके नीचे सबक्यूटेनियस वसा का आवरण, हल्के रंग की आंखें, उभरी हुईं नाक, घनी भौंहें आदि सारी शारीरिक विशेषताएं सूअर से मिलती-जुलती हैं। मनुष्य की जो शारीरिक संरचनाएं चिंपैंजी से मेल नहीं खातीं, वे संरचनाएं सूअर से मेल खाती हैं।

मैकार्थी का दावा है कि सूअर के चमड़े का कोष और हृदय दोनों मनुष्य से मेल खाते हैं और चिकित्सा क्षेत्र में भी इस बात के पर्याप्त प्रमाण मिलते हैं।  

मैकार्थी के अनुसार यह 'संकरायन प्रक्रिया' कई प्रजन्मों से चलती आ रही है। मैकार्थी का दावा है कि सूअर और चिंपैंजी के बीच 'बैक-क्रासिंग' भी चली और इसी प्रक्रिया में संततियों में जीन्स का जोड़-घटाव चलता रहा।

 बात समजमें आ गई ? ये सुवर की औलादें अब आदमी को सुवर की औलाद साबित करना चाहते हैं ।

सुवरों का विश्ववाद ( New world order)

उपर के सारे डार्विनवाद का उपयोग कर के आदमी को अपना गुलाम प्राणी बनाने के लिए उन सुवरोंने दुनिया के हर देश में अपने प्यादे बैठा रख्खे हैं । उन सुवर प्यादों में राजनेता है, छोटे छोटे धर्मों के नकली धर्म नेता है, बन बैठे समाजसेवि है, कला, साहित्य, लेखक, पत्रकार और मिडिया है, उद्योगपति और व्यापारी है । ये सभी मिलकर आदमी को एक ही दिशामें ले जा रहे हैं, धन माफियाओं की गुलामी की और ।

कहना है भारत माता की जय ! पर भारत माता के ही टुकडे करने हैं । कहना है हम सब एक है लेकिन हम में ही विभाजन करना और बनाये रखना है । भारत अखंड हो और हम एक हो तो उनके मालिक सुवरों के लिए हम सिरदर्द बन जाते हैं ।

राज्य से लेकर ग्राम पंचायत, गली महौल्ले पर स्वराज के नाम पर दिमकों को बैठा दो जनता का खून पीने के लिए, अलग अलग भागती स्वराज की इकाइयों से देश की अंदरूनी सिस्टम को इतना बिगाड दो की सरकार खूद कमजोर पड जाये दुश्मनो का आसान टार्गेट बनाने के लिए । ये सुवर के प्यादे असली दुश्मनो का नाम नही लेते देश की अंदर की बाबतों को ही कोसते रहते हैं । क्यों की दुश्मनो से ही धन पाते हैं, दुश्मन ही उनको लाईम लाईट में लाते हैं । 

सुवर के प्यादे टेक्स हटाने की लालच से नागरीक को समजाते हैं आप के धन पर आपका अधिकारी नही हैं, अपने घर पर नही रख सकते, हमारे मालिक के बेन्कों मे रख्खो । अपनी मरजी से किसी को नही दे सकते, दिया तो दंड देना होगा । 

क्या भारत का आदमी हकिकत में निर्बोध प्राणी बन गया है या मैंने उपर लिखा है और श्री प्रभुपादने मेरा समर्थन किया है ऐसा मानव है, सभी प्राणीयों से अलग इश्वर की एक विशेष रचना ?



--
┌─────────────────────────┐
│  नरेन्द्र सिसोदिया
│  स्वदेशी प्रचारक, नई दिल्ली
│  http://narendrasisodiya.com
└─────────────────────────┘

प्रशांत भूषण भारत का दुश्मन हैं

"RAW (Research and Analysis Wing) के पूर्व अधिकारी 'आर. एस. एन. सिंह कल शाम 'इंडिया न्यूज़' चैनल पर बोल रहे थे..!"
.
"उनका गुस्सा और आक्रोश देखिये, प्रशांत भूषण का नाम लेते ही ऐसा लगा मानो उनकी आँखों से खून निकल जाएगा..!"
.
"उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि 'आम आदमी पार्टी' में कौन-कौन से लोग हैं। सारे माओवादी भरे पड़े हैं वहाँ, उन्होंने कहा कि मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ, रॉ के अधिकारी होने के नाते पूरी जिम्मेदारी के साथ ये आरोप लगाता हूँ कि प्रशांत भूषण भारत के दुश्मन हैं..!"
.
"वे चाहते हैं कि किसी भी तरह
सेना कश्मीर से हटे और कश्मीर पर पाकिस्तान का कब्ज़ा हो जाय, सरहद पर काम किया है मैंने और मालुम हैं हमें कि इनका कनेक्शन किन किनके साथ है..!"
.
"अमेरिका ने काफी एजेंट इकट्ठा कर के रखा है भारत में जो अखबारों में लेख आदि लिखते हैं। भारत विरोधी माहौल बनाते हैं प्रशांत भूषण जैसे लोग..!"
.
"मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ ये बात कह रहा हूँ। एक खुफिया अधिकारी के नाते, मैं प्रशांत भूषण को कहना चाहूँगा कि तुम सर उठा कर इसलिए घुमते हो क्यूंकि कोई सर कटाता है..!"
.
"आम आदमी पार्टी नौटंकी बंद करे और प्रशांत भूषण को पार्टी से निकाले..!"
.
( "जागो भारतीय जागो..!" )


--
┌─────────────────────────┐
│  नरेन्द्र सिसोदिया
│  स्वदेशी प्रचारक, नई दिल्ली
│  http://narendrasisodiya.com
└─────────────────────────┘

Sunday 5 January 2014

Congress + Communist = AAP

आम आदमी पार्टी पर यह मेरी अंतिम पोस्ट हो मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूँ..
======================
Congress +Communist = AAP ..
See the Background Verification Of AAP

1.योगेंदर यादव - सोनिया गांधी की सलाहकार टीम का मेम्बर (NAC -2009-2011)

योगेन्द्र यादव प्रोफाइल उनके विकिपीडिया पर उपलब्ध। देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
http://en.wikipedia.org/wiki/Yogendra_Yadav

2.मनीष सिसोदिया- सोनिया गांधी की सलाहकार अरुणा रॉय की टीम का मेंबर (RTI टीम -2005-06)
http://en.wikipedia.org/wiki/Manish_Sisodia

3.गोपाल राय - कम्युनिस्ट स्टूडेंट यूनियन (AISA)की लखनऊ युनिवेर्सिटी का प्रेसिडेंट (AISA1992)
http://en.wikipedia.org/wiki/Gopal_Rai

4.संजय सिंह- समाजवादी पार्टी (मुलायम सिंह यादव) कार्यकारिणी सदस्य (1998-till 2005 )
http://en.wikipedia.org/wiki/Sanjay_Singh_%28activist%29

5. प्रशांत भूषण -कम्युनिस्ट एक्टिविस्ट (नक्सलियों द्वारा भूषण को मध्यस्त बनाने कि मांग-(IBN7 on 24th April 2012 at 9:38 IST )

IBN7 द्वारा भूषण कि नक्सल मध्यस्तता कि न्यूज़ के लिए यहाँ क्लिक करें
http://ibnlive.in.com/news/cant-mediate-with-naxals-on-ias-officers-abduction-prashant-bhushan/251451-3.html

6. शाजिया इल्मी-कांग्रेसी चाचा की भतीजी और जीजा आरिफ खान कांग्रेसी मंत्री रह चुके है.
http://en.wikipedia.org/wiki/Shazia_Ilmi

7. अरविन्द केजरीवाल-कम्युनिस्ट एक्टिविस्ट (सोनिया गांधी कि सलाहकार अरुणा रॉय कि टीम का मेंबर (2005-06)

केजरीवाल का लेफ्ट CONNECTION जानने के लिए The Sunday Gaurdian Newspaper की नीचे लिखी रिपोर्ट देखे
http://www.sunday-guardian.com/analysis/is-arvind-kejriwal-on-the-left-right-or-centre

साथ मैं केजरीवाल का विकिपीडिया भी नीचे देखें और जाने उनका बैकग्राउंड
http://en.wikipedia.org/wiki/Arvind_Kejriwal

अरुणा रॉय- सोनिया गांधी की मुख्या सलाहकार(NAC Member-2004 to till date) और केजरीवाल सिसोदिया को एक्टिविस्ट बनाने वाली। .... अरुणा रॉय ने केजरीवाल कि नौकरी छुड़वाकर उसे अपनी RTI टीम मैं शामिल किया

अरुणा रॉय का विकिपीडिया भी देख लीजिये नीचे। .
http://en.wikipedia.org/wiki/Aruna_Roy

AAP के DNA मैं कांग्रेस + कम्युनिस्ट है, खुद जांच कर लें....Its only for your kind information...


--
┌─────────────────────────┐
│  नरेन्द्र सिसोदिया
│  स्वदेशी प्रचारक, नई दिल्ली
│  http://narendrasisodiya.com
└─────────────────────────┘

Saturday 4 January 2014

धनचक्कर

By - Siddharth Bharodiya

क्रिकेट देखते हो ? तब तो देखा होगा बॉलर बॉल को अपने पेन्ट के साथ खुजा खुजा कर जोर से फैंकता है । बिलकुल ऐसे ही अमरिका और युरोप में बसे धनवान यहुदी बेंकर माफियाओं ने भारत में ऐसे लोगों को खूजा खुजा कर फैंके हैं या यहीं पर पैदा किए हैं, खरीद कर या धमका कर, जो दिन रात भारत की मट्टी पलित कर रहे हैं । भारतिय सिस्टम को अपने नाखून से खूजा खूजा कर  लहू लुहान कर रहे है ।
 इस लेख को लिखते समय मैं नीचे रोड पर गया तो एक छोटी सी दवाई की बोटल ठीक मेरे पिछे आकर गीरी । सद्भाग्य से मुझे लगी नही और बोटल मल्टिनेशनल दवा कंपनी की थी, छोटी और मजबूत थी, फूटी भी नही ।
   बहार से आई खुजलियां (प्यादे), अलग साईज और रंग की बोतलें तो सरकार में विविध पद पर, सरकार के इर्द गीर्द, विविध संस्थाओं में पदासिन हो गयी है । खूजली करानेवाली दवा से भरी बोतलें हमारे आसपास मंडरा रही है, गीर भी रही हैं । अभी फुटी नही पर फोडना जरूरी हो गया है ।

हाई लेवल के बीन राजकिय प्यादे ।
हर बोतल में परिवर्तन नाम की खूजली की दवा भरी है । (१) धर्म परिवर्तन नाम की दवा । (२) रिवाज, संस्कृति, रहन सहन परिवर्तन की दवा (३) सत्ता परिवर्तन नाम की दवा (४) व्यवस्था और रिवाज परिवर्तन नाम की दवा (५) अर्थिक परिवर्तन की दवा (६) कानून परिवर्तन की दवा । और यह सभी दवा का उत्पादन युएन नाम की वैश्विक संस्था के संस्थानों में हो रहा है ।
लेकिन ये सभी बाबतों का परिवर्तन करने के लिए पहले इसे रोगिष्ट साबित करने की जरूरत पडती है वरना कोइ दवा क्यों पीए !
आप का ये सिस्टम कराब है, आप का वो सिस्टम सडा हुआ है ऐसे सिधे सिधे कहने से कोइ मानेगा नही । तो प्रेक्टिकली खराब दिखाना पडता है । और दानव समाज सफल भी हो रहा है, भारत का नागरिक मानने लगा है की हमारी सारी बाबतें खराब है, रोगिष्ट है ।
भारत का सिस्टम सडाने के लिए, खराब करने के लिए दानव समाज यहुदी धन माफिया भारत के ही घनचक्करों (बुध्धिहीन) को काम में लगाता रहा है । दानवों ने धन का ऐसा धनचक्कर (धन का चक्कर) चलाया हुआ है जो सतत घुमता ही रहता है । उन के प्यादों ने इस चक्कर को "काले धन" के नाम से बहुत लोकप्रिय बनाया है ।
  

धन का चक्कर दानवों के घरसे शुरु होता है और दानवों के घर ही पूरा होता है । उस बीच कहां जाता है क्यों जाता है वो सब इस फोटोमें बताया गया है, छोटे बच्चे की मां भी सब कुछ समज जायेगी । 
खूजलियों ने काले धन का जो हौआ खडा किया है और उसे निपटने के उपाय बताये हैं उसे समजना पडेगा । 
काले गोरे धन का सफर धनमाफिया के ही घर से शुरु होता है । क्या ये खूजलियां उसे रोक पायेगी ? उन खूजलियों का अपना फंड नही अटक जायेगा ? 
धन माफिया विश्व की सरकारों को टेबल के उपर से लोन देता है और टेबल के निचे से सरकारें गठित करने का धन देता है । उस धन से अपने प्यादों के लिए केम्पेन, लोबिन्ग, चुनावि गरबडियां और मिडिया प्रचार करवाता है । ये दानवों का निवेश होता है । उस निवेश के बदले दानव मूल रकम के साथ सूद तो वसुलता ही है साथ में लगे हाथ उगाही या ब्लेकमेल कर के और धन भी मांग लेता है । राज नेता को उस रकम लौटाने के लिए घोटालों द्वारा कमाना पडता है । अपने बोस के लिए प्लस अपने खूद के लिए बहुत बडा घोटाला कर देता है । उस रकम को दानव समुह के पास पहुंचाने के बहुत जरिये होते हैं, हवाले के द्वारा भारत में ही दानव समुह के अन्य प्यादों में बांटने के लिए ऑर्डर करता है या दानवों की खूद की अपनी रिजर्व बेन्क और स्विस बेन्क की सिस्टम का उपयोग करते हुए अपने पास ले लेता है । डोलर किस शिकार ने भेजा उस का हिसाब अपनी बेंक रखता है, बाकायदा उस शिकार का खाता खोला जाता है ।     

http://post.jagran.com/sakhi-rbi-has-records-of-annual-black-money-transfers-of-rs-23k-crore-cag-1306384775
In yet another startling revelation about the black money being parked abroad, every year over Rs 23,000 crore was transferred from RBI accounts to unknown accounts in tax havens abroad and that the Central Bank has no record of any such transactions.
 इस समाचार में साफ लिखा है, हर साल आरबीआई से २३००० करोड रुपिया विदेश में कोइ अनजान खातों चला जाता है । चोर का बेन्क चोरी का माल ना ले जाये तो कौन ले जायेगा ?  
क्या खूजलियों को पता है आरबीआई खूद यहुदी धन माफिया रोथ्चिल्ड का बेंक है ? और भारत की जनता को अर्थक्रान्ति के नाम पर उसी बॅन्कर माफिया के हवाले करना चाहते हो ? 
 http://www.bharatmitramanch.com/post/view/197
 दानव समुदाय ने अपने ही प्यादों पर दबाव बढाने के लिए, जीस से वो ज्यादा उगाही कर सके और पोलिटिकल सिस्टम को जनता की नजर से गीरा सके, कौन से खातों में रुपये जाते हैं वो बताने और उस का प्रचार करने के लिए जुलियन असांजे नाम की खूजली को खडा किया । जनता की सहानूभूति दिलवाने के लिए उस पर जुठा बलत्कार का केस किया और उसे भगौडा घोषित कर दिया । आधा सत्यवादी तो सिर्फ उस केस के कारण से हो गया और बाकी पूरा सत्यवादी बना अपनी विकीलिक्स में बताये गये खूलासों से ।

उस जुलियनने हमारे महानुभावों के बेन्कखाते और रकम को बताता एक लिस्ट रिलीज किया । पक्ष,विपक्ष और मिडियामें हंगामा होता ही रहता था कालेधन के नाम, लिस्ट मिला तो जोर पकडा, ओफिसियल लिस्ट भी सरकार के हाथ आ गया उन बेन्कों से । लेकिन सस्पेन्स ! क्या बताते ?
बताते की इस लिस्टमें सोनिया का नाम है और आंकडा बता रहा है की वो दुनिया की ४ थे नंबर की सबसे धनी महिला है । होगी, आंकडेमें होगी, पर क्या वो कभी सोनिया को मिलेगा ? जी नही । उस आंकडे से जो दलाली बनती है वोही सोनिया के पास होगा । आंकडा बडा तो दल्लाली भी बडी । भारत के अंदर जो कमाती है वो लटके में ।

भारत की जनता को उल्लु मान लिया है? जो दानव अन्ना जैसे शराफत के पूतले भारत में खडे करते हैं और भारत की जनता के माथे पर ठोकपाल ठोकवा देते हैं वही दानव अपनी बेंक के लिए ऐसी ट्रीटी कारता है, चोरी का माल रख्खो और चोर का नाम मत बताओ ? खैर, जै हो दानवराज की !
नाम किसीका भी उजागर नही किया जा सकता ? कारण ? दानवों के बीच का समजौता बता दिया । नाम बताते तो वो आदमी जनता के सामने आ जाता और दानवों का भांडा फोड देता । कहता "हां, जरूर मेरे नाम का खाता है पर वो धन मेरा नही, मुझे कभी नही मिलेगा । जबरजस्ती मुझसे लिया गया हैं" ।
आप को बता दें कि उध्योगपति को भी उसे बरबाद करने की धमकी दे कर लूटा जा रहा है, महज टेक्स बचाने के खातिर कोइ उध्योगपति अपना धन कॅशमें या विदेश में नही रखता । उसे नशा होता है अपने उध्योग का विस्तार करने का, अपना धन वहां लगायेगा । बॅन्क से लोन लेने से भला होता है टेक्स भर के अपना धन ही काम में लगाओ ।

कम्पेर करो, किस देश का काला धन कितना है । चीन तो साम्यवादी है, साम्यवादी धन माफियाओंने तो चीनमें माओ को पैदा किया था जैसे आज भारत में माओवादी आप पार्टी की खूजली गेंग को खडा किया जा रहा है । चीन को तो लूटना उन दानवों का हक्क हो सकता है । पर भारत, क्या भारत उनके बाप का है ? उन से लडने के बदले सबसे कम १२३बीलियन के आंकडे से जनता को डारा कर व्यवस्था परिवर्तन करने के लिए निकल पडे हैं ? व्यवस्था को सुधारने के बदले परिवर्तन ? चोरों को पकडने के बदले जनता को ही गुलाम बनाना है ? 

बाबा रामदेवने एक नयी खूजली को इन्ट्रोड्युस किया है । बेन्कर माफियाओने बडे प्लान से उसे खडा किया है । भारत की जनता को बेन्क का गुलाम बनाना चाहता है और उसमें नरेन्द्र मोदी को भी लपेटना चाहता है । मोदी वाली बात ही सबसे ज्यादा खतरनाक सिध्ध हो जाती है अगर मोदी भी उसमे शामिल हो जाते हैं तो ।
केजरीने तो जनता को फोकट के बीजली पानी का लोलीपोप खिलाया था ये खूजली तो लोलीपोप का खजाना लेजर आया है । और मोदी द्वारा वितरित करना चाहता है । और राम देव को अक्कल ही नही है, अपने कारखाने में कैसे कैसे खूजलियों को बनाते हैं और देश के माथे पर थोपते रहते हैं । उस के भक्त फालतू में अफसोस करते हैं की अन्नाने रामदेव को धोखा दिया, केजरीने रामदेव को धोखा दिया ।
अन्ना और केजरी तो रामदेव की ही प्रोडक्ट है, धोखा कैसा । धोखा तो रामदेव दे रहे हैं देश को ।

ये खूजली जनता के दिमाग में घुसा रहा है कि उस के मालिक बेन्कर माफियाओं की कंपनिया भारतमें आयेगी और भारत का कल्याण कर देगी । आज एफडीआईने अपना काम शुरु नही किया है तो सब उलट पुलट है । वो काम करने लगेगी तो सब सही हो जायेगा । उसने अर्थतंत्र की स्थिरता के लिए एफडीआई को सबसे उपर बैठा दिया है और भारत सरकार को सबसे नीचे रख्खा है । भारत का जो भी कल्याण करना है एफडीआई ही करेगी सरकार नही । तब तो मोदी का क्या काम है ? तूम खूजली लोग ही चलाओ देश को !  

इस साम्यवादी खूजली का पेट का दर्द इसमें है । जनता टेक्स नही देती है । क्यों नही देती, देती तो है और इतनी कमाई तो होनी चाहिए । और ये क्यों भूल जाता है कि इकोनोमी जनता चलाती है, सरकार तो उसमें दखल देती है कहीं उल्टा सिधा ना हो जाये ।
 उसने अभी से मान लिया है की आनेवाले समयमें जनता को एफडीआई याने मल्टिनेशनल कंपनिया के जरिये ही काम करना है, उसमें नौकरी कर के कमाना है । बिलकुल सही आकलन किया है । देश के पूराने सब धन्धे व्यवसाय इन कंपनियों के आगे टीक नही पायेन्गे, जनता मजबूर होनेवाली है अपना धंधा छोड कर नौकरी करने के लिए । किसानों से भी जमीन छीन ली जायेगी बाजार की नोक पर, रसिया की तरह बंदुक की नौक नही चलेगी इतनी राहत रहेगी ।

उस के सुजाव क्या है ? एक बाजू लोलीपोप और दूसरी और बांबू । लोलीपोप खाते जाओ और पिछे से बांबूकी मार खाये जाओ ।
(१) जनता को कोइ भी टेक्स नही चुकाने हैं । जिरो टेक्स ।
(२) आदमी केशमें व्यवहार नही कर सकता, जो भी व्यवहार करना है वो बेन्क के जरिये करना है । और बेन्क १०० रूपयेमे से दो रुपया टेक्स का काट लेगी याने २% । उसमें ३५ पैसे बेन्क के बाकी १.६५ सरकार के । 
(३) ५० के उपर की सभी नोट बंद कर देने की । जीस से आदमी बेन्क का टेक्स बचाने के लिए केश व्यवहार ना करे ।
(४) दया दिखाकर २००० रुपये केश ट्रान्जेक्शन की छुट दी है, जीस से आदमी सब्जी खरीद सके, रिक्षा भाडा या बस भाडा दे सके । जब २६ रुपया कमानेवाले गरीब नही है तो उनके लिए २००० की छुट बहुत है । लेकिन ये दो हजार महीने के लिए है या दिन के लिए वो स्पष्टता नही की है ।
अब उस के भाषण पर आते हैं । शुरुआत धर्म से की पर एजन्डा अधर्मि बेन्करमाफियाओं का चलाया है । उसने कहा करंसी कोइ कोमोडिटी नही आदमी अपने पास नही रख सकता । बेन्कमें रखना चाहिए । इस को पता नही हजारों साल तक दुनिया बिना करंसी से अपने व्यवहार चलाती थी । चीज के बदले चिजें या सेवा, सेवा के बदले चीजें या अन्य, सेवा बार्टर सिस्टम थी । करंसी से थोडी सहुलियत हो गई इतना ही । इसे दुःख है की हमारे देशमें पैसा कोमोडीटी बन गया है । बेन्क का पैसा करंसी में कन्वर्ट कर के लोग साथमें लेकर धुमते हैं इसलिये दूसरे को पैसा नही मिलता । इस का खेल देखो । आदमी का कमाया पैसा आदमी का नही बेन्क का है, आदमीने अपने पास रख लिए तो दूसरे को नही मिलता । क्या आदमी की कमाई पब्लिक बाथरूम है ? दुसरे आदमी को कमाने में कौन आडे आता है । कमाना महत्व का है या दूसरे की कमाई को उधार लेना ? भारत में पहले आदमी उधार देते थे उनको बदनाम कर के रोका गया ये तो सुदखोर है ! आज भी देते हैं, लेकिन छुपके, डर डर के । बेन्कों की मोनोपोली लानी थी ।
ये लोकशाही है या ठोकशाही ? जनता को अपनी कमाई को अपना कहने का अधिकार नही, अपनी कमाई अपने पास रखने का हक्क नही । साफ बात है, स्टेलिन के चेले आ गये हैं कलेक्टिवाईजेशन के लिए ।
असली बात पर आते हुए कहता है केश मनी ट्रेसेबल नही होता है, नोट कीस कीस के पास कैसे जाती है किसी को पता नही होता है, बेन्कमनी ट्रेसेबल होता है, सब का रेकोर्ड होता है । किस का पैसा किसके पास गया सब पता चलता है ।
यह माफिया आदमी की तरह पैसे को भी ट्रेसेबल बनाना चाहते हैं । आदमी को तो आधार कार्ड की चीप लगा कर सेटेलाईट से ट्रेसेबल बनानेवाले ही है और ये आदमी पैसे को भी ट्रेसेबल बनाना चाहता है । 
अमरिका को महिमा मंडित करता है । २००१ के ट्विन टावर को तोडने के बाद वहां कोइ आतंकी हमला नही हुआ है । क्यों की सब आतंकियों के बेन्क खाते सील कर दिये थे । दुनया की जनता जानती है की उस आतंकी घटना खूद अमरिकाने कराई थी और इस मासुम को मालुम ही नही । आगे कहता है की ब्रिटन केशलेस सोसाईटी की तरफ जा रहा है । ब्रीटन जा रहा है तो हमे क्या, उसे जाने दो ।
http://www.bharatmitramanch.com/post/323
दाउद की बात कर रहा है, सुरेश कमलाडी की बात कर रहा है । दाउद क्या कनपट्टी पर बंदुक रखके फिरोती मांग सकेगा क्या कि ला चेक दे दे ? क्यों नही, बेन्क ट्रन्जेक्शन करा लेगा । दाउद खूद ट्रेसेबल है तो भी उसे पकडते नही, रुपया ट्रेसेबल हो जाता है तो क्या फरक पडेगा । सुरेश कमलाडी की तो बात ही मत करो, आपके अमरिकी बोस को ही ट्रेस होना पडेगा ।
अब थोडे जमीनी सवाल
(१) जीन लोगों की कमाई कम है और इन्कम टेक्स के दायरे में नही आते हैं उनको भी बेन्क टेक्स भरना होगा । आदमी गरीब भी है तो भी टेक्स भरना होगा ।
(२) भारत में किसानो को इन्कम टेक्स नही भरना होता है उनको भी भरना होगा ।
(३) कुछ धन्धे होते हैं जीसमे कम नफा और व्यापार बडा होता है । आठ आने की कमाई पर धन्धा करना पडता है । उनका तो धंधा चौपट हो जायेगा । १०० के पिछे ५० पसे कमाने जाओ तो देढ रूपिया नूकसान जाता है । बेन्क २ रुपिया ले जायेगी । आदमी को कमाना है तो कमसे कम सवा दो रूपये का नफा तो चाहिए । फिर तो धन्धा कम हो जायेगा ।
(४) आदमी फिर से बार्टर सिस्टम की तरफ जायेगा । उसे दुनिया का कोइ दानवी कानून रोक नही सकता ।
(५) आदमी हवाले की तरफ भी जा सकता है । उस सेठ से मुझे इतने लेने हैं तूम उस से ले लेना । अरे यार मुझे भी उसे देना है तो हम सब का हिसाब पूरा । किसी को कुछ लेना देना नही । फालतू ट्रन्जेक्शन कर के कुत्तों की बेन्क को टेक्स क्यों दें ! बेन्क कुत्तों की हो जायेगी । जनता नफरत करेगी ।
सरकार और बेन्क से ज्यादा भरोसा कारोबारी एक दुसरे पर करता है । एक दुसरे के पेनेन्ट सेट करनेवाले खडे हो जायेन्गेगे । बेन्क को दो रूपये देने से अच्छा है इसे १० पैसे देना ।
(६) भारत से सीए या अन्य ऑडिटर अकाउन्टट की जरूरत नही रहेगी । अपने सामान्य व्यवहार के लिए हिसाब रख्खे जायेन्गे बाकी ओडिट करने की झंजट नही, सब हिसाब वाले बेकार । टेक्स की ओफिसें बंद । सीए का कोर्स ही बंद ।
(७) बेन्क कभी उठ जाता है, टोपी घुमा देता है, हाथ खडा कर देता है की हमारे पास पैसा नही है । और नागरिकों का पैसा डूब जाता है । क्या होगा उस समय ?
(८) सबसे महत्व की बात ये हैं । दानवों की कानी नजर भारत के घर घरमें रहे सोने पर टीकी है । दानव समाज जैसे उन के बापका माल हो ऐसे सर्वे कराता है, हिसाब लगाता कै कितने टन होगा । उस सोने को हडपना है । बीचमे डिमेट सिस्टम लाये थे की सोना बेन्कमे जमा कराओ, उसपर ब्याज मिलेगा । सबा अरब की आबादी है, एबरेज ५ लाख का माल निकले तो दानवों का तो बल्ले बल्ले !! कैसे भी तिकडम लगा के लूट लेन्गे ।    
मेहंगाई, गरीबी, भ्रष्टाचार मिटाने का ठेका लेते हैं, कैसे होगा ? भारत क्या अमरिका है कि तीसरी दुनिया के देशों के नागरिकों के खून पसीनों की कमाई पर पूरा देश अमीर बन के ऐश करेगा ? अर्थ शास्त्र का कटु सत्य नही जानते ? गरिबों के कंधों पर ही पूरे अर्थतंत्र का भार होता है । अमीर नौकरी नही करता, अमीर मजदूरी नही करता वो सब गरीबों को ही करना पडता है ।
मेहंगाई तो आपके ही बोस दानव समाज की देन है । मुकर जाना है आदमी को दिये वचन से । नोट धारक को रूपया अदा करने का वचन देता हुं ! कौन सा वचन ? कागज का या उस की वेल्यु का ? वेल्यु कम करते जाओ जीन्दगी भर महेनत से की गई आदमी की बचत को खा जाओ ।  
आदमी को हर दिशा से ट्रेस करना है, आधारकार्ड, बेन्क खाता, प्रोपर्टी, नौकरी धन्धा, ओबामाकेर । आदमी बिलकुल गुलाम । आदमी जरा भी सरकार का विरोध करे मामला खतम । लोकशाही को बेच के खा जाओगे तूम लोग तो ।पेरेलल अर्थतंत्र है तभी आज भारत टिक गया है । वरना रुपया देखी रूपिया खाउ के हिसाब से नागरिकों के रूपये छीन लिए जाते । फ्रोड से, टेक्स के बहाने और मेहन्गाई से । रूपये की ही वेल्यु जिरो कर के ।
धन के बल पर साम्यवादी धन माफिया दुनिया के मालिक बन बैठे हैं । और उन के प्यादे हमे इकोनोमी सिखाने आ गये हैं । तूम क्या करते हो मोदी अब ?  वो आजादी की बातें, वो सरदार का पूतला साम्यबादी भारत में खडा करोगे ?
और भारतवासी आप क्या करोगे ? खूजली गॅन्ग जिदाबाद या जुता ?
ArthaKranti proposal -It will Fully Change India
https://www.youtube.com/watch?v=GVfmUmB0bpM&list=UUusGjRmjnPEOAAIWtKEjw8g
Live Baba Ramdev on Narendra Modi
http://www.youtube.com/watch?v=YdYlIZb0CEk


--
┌─────────────────────────┐
│  नरेन्द्र सिसोदिया
│  स्वदेशी प्रचारक, नई दिल्ली
│  http://narendrasisodiya.com
└─────────────────────────┘

राजीव दीक्षित ने कभी भी अर्थक्रांती का सपोर्ट नही किया था

लेखक - नरेन्द्र सिसोदिया

देखो भाई, राजीव दीक्षित ने कभी भी अर्थक्रांती का सपोर्ट नही किया था । राजीव दीक्षित के नाम को खराब ना करो ।

राजीव दीक्षित जी टेक्स सिस्टम को बदलना चाहते थे और इंकम टेक्स और बाकी टेक्स को खतम करना चाहते थे लेकिन उन्होंने कभी भी ये नही कहा था की गाँव गाँव बैंक खोल दो, गरीब से लेकर अमीर तक सारे के सारे "वीसा मास्टर कार्ड" के भरोसे हो जाओ, पूरी तरह इंटरनेट और बैंकिग के भरोसे बैठ जाओ ।

मेरे पास पूरे सबूत है भारत को नेता लोगो ने जितना बर्बाद नही किया उससे कही ज्यादा बैंकिग सिस्टम ने बर्बाद किया है । बैंकिग ना होने से हमारी पूरी अर्थव्यवस्था विकेन्द्रीकृत थी और हम सोने से व्यापार करते थे इसीलिये हमने दूसरे देश से सोना लाते थे । घर घर में किलो से सोना रहता था। सोने के मंदिर बना डाले और हमें सोने की चिडीयाँ बोलते थे । बैंकिग सिस्टम ने पूरी अर्थव्यवस्था को केन्द्रीकृत कर दिया और इकोनोमी से संबंधित सारे निर्णय कुछ १०-२० लोगो के हाथों में सिमट गया । आज पूरा देश कर्जे में डूबा है , देश को बाहर की बैंकलो के कर्जे तो देने है साथ ही अपने देश की बैंको के भी । शायद चीन को छोडकर दुनिया का आज कोई भी देश ऐसा नही है कर्जे में डूबा ना हो। आखिर दुनिया के सारे देशो को कर्ज किसने बाँटा ? इसका जवाब ये है की बैंकिग सिस्टम वैधानिक पर अलोकतंात्रिक (legal but non-democratic) तरीके से किसी को भी कर्ज दे सकता है और ये कर्ज किसी की बचत नही होती है ये कर्ज "हवा में बनाया हुआ पैसा" होता है। "हवा मे बनाया हुआ पैसा"?? जी हाँ , बैंक का सारा काम इंटरनेट पर होता है, जब किसी को कर्ज मिलता है तो वो उसके खाते में सिर्फ कुछ अंक ही तो चडाने होते है।

अर्थक्रांती टेक्स सिस्टम को बदलने का प्रयास कर रही है वो अच्छी बात है लेकिन इसके बदले वो बैंक पर हमारी निर्भरता को बडा रही है । आज बहुत से लोग है जो बिना बैंक के जी रहे है लेकिन अर्थक्रांती प्रस्ताव को पूरा लाने के बाद आप बैंकिंग सिस्टम और इंटरनेट के बिना चाय भी नही पी पायेंगे और ना ही सब्जी खरीद पायेंगे ।RBI भी पूरी तरह सरकार के हाथों में नही है उसकी नकेल भी फेड के हाथो में है, फेड की नकेल वैश्विक बैंकर माफीया के हाथों में है । राजीव भाई थोडा और जीते तो इन बैंकर माफीया तक भी पहुँच जाते । अर्थक्रांती प्रस्ताव इन बैंकर माफिया लोगो को इतनी शक्ति देगा की इसके लागू होने के कुछ साल बाद अगर आपने इनके खिलाफ कुछ भी बोला तो आपको चुप कराने के लिये ये लोग बस आपका खाता सील कर देंगे और आपको चाय पीना भी मुश्किल हो जायेगा।

ये कुछ वैसा ही जैसे इंटरनेट पर हजारो ब्लोग उपलब्ध है आपकी आवाज उठाने के लिये और सरकार एक दिन ये प्ला
देखो भाई, राजीव दीक्षित ने कभी भी अर्थक्रांती का सपोर्ट नही किया था । राजीव दीक्षित के नाम को खराब ना करो ।

राजीव दीक्षित जी टेक्स सिस्टम को बदलना चाहते थे और इंकम टेक्स और बाकी टेक्स को खतम करना चाहते थे लेकिन उन्होंने कभी भी ये नही कहा था की गाँव गाँव बैंक खोल दो, गरीब से लेकर अमीर तक सारे के सारे "वीसा मास्टर कार्ड" के भरोसे हो जाओ, पूरी तरह इंटरनेट और बैंकिग के भरोसे बैठ जाओ ।

मेरे पास पूरे सबूत है भारत को नेता लोगो ने जितना बर्बाद नही किया उससे कही ज्यादा बैंकिग सिस्टम ने बर्बाद किया है । बैंकिग ना होने से हमारी पूरी अर्थव्यवस्था विकेन्द्रीकृत थी और हम सोने से व्यापार करते थे इसीलिये हमने दूसरे देश से सोना लाते थे । घर घर में किलो से सोना रहता था। सोने के मंदिर बना डाले और हमें सोने की चिडीयाँ बोलते थे । बैंकिग सिस्टम ने पूरी अर्थव्यवस्था को केन्द्रीकृत कर दिया और इकोनोमी से संबंधित सारे निर्णय कुछ १०-२० लोगो के हाथों में सिमट गया । आज पूरा देश कर्जे में डूबा है , देश को बाहर की बैंकलो के कर्जे तो देने है साथ ही अपने देश की बैंको के भी । शायद चीन को छोडकर दुनिया का आज कोई भी देश ऐसा नही है कर्जे में डूबा ना हो। आखिर दुनिया के सारे देशो को कर्ज किसने बाँटा ? इसका जवाब ये है की बैंकिग सिस्टम वैधानिक पर अलोकतंात्रिक (legal but non-democratic) तरीके से किसी को भी कर्ज दे सकता है और ये कर्ज किसी की बचत नही होती है ये कर्ज "हवा में बनाया हुआ पैसा" होता है। "हवा मे बनाया हुआ पैसा"?? जी हाँ , बैंक का सारा काम इंटरनेट पर होता है, जब किसी को कर्ज मिलता है तो वो उसके खाते में सिर्फ कुछ अंक ही तो चडाने होते है।

अर्थक्रांती टेक्स सिस्टम को बदलने का प्रयास कर रही है वो अच्छी बात है लेकिन इसके बदले वो बैंक पर हमारी निर्भरता को बडा रही है । आज बहुत से लोग है जो बिना बैंक के जी रहे है लेकिन अर्थक्रांती प्रस्ताव को पूरा लाने के बाद आप बैंकिंग सिस्टम और इंटरनेट के बिना चाय भी नही पी पायेंगे और ना ही सब्जी खरीद पायेंगे ।RBI भी पूरी तरह सरकार के हाथों में नही है उसकी नकेल भी फेड के हाथो में है, फेड की नकेल वैश्विक बैंकर माफीया के हाथों में है । राजीव भाई थोडा और जीते तो इन बैंकर माफीया तक भी पहुँच जाते । अर्थक्रांती प्रस्ताव इन बैंकर माफिया लोगो को इतनी शक्ति देगा की इसके लागू होने के कुछ साल बाद अगर आपने इनके खिलाफ कुछ भी बोला तो आपको चुप कराने के लिये ये लोग बस आपका खाता सील कर देंगे और आपको चाय पीना भी मुश्किल हो जायेगा।

ये कुछ वैसा ही जैसे इंटरनेट पर हजारो ब्लोग उपलब्ध है आपकी आवाज उठाने के लिये और सरकार एक दिन ये प्लान लेकर आये की फेसबुक पर ही आपको लिखना है और फेसबुक जो इस्तेमाल करेगा उसका इंटरनेट का बिल नही देना पडेगा । कुछ सालो में इंटरनेट के किसी और ब्लोग पर लिखना गुनाह हो जाता है और फेसबुक पर भारत सरकार का पूरा नियंत्रण । इसके बाद आप सरकार के खिलाफ कुछ भी बोलते हो तो आपका अकाउंट बंद ।

और कम से कम राजीव दिक्षीत का नाम तो मत डालो अर्थक्रांती के प्रस्ताव में । राजीव जी ने समस्या बताई थी, और ये समाधान बता रहे है जो मेरे हिसाब से बिल्कुल गलत है । हमे थोडा और सोचने की जरूरत है ।
न लेकर आये की फेसबुक पर ही आपको लिखना है और फेसबुक जो इस्तेमाल करेगा उसका इंटरनेट का बिल नही देना पडेगा । कुछ सालो में इंटरनेट के किसी और ब्लोग पर लिखना गुनाह हो जाता है और फेसबुक पर भारत सरकार का पूरा नियंत्रण । इसके बाद आप सरकार के खिलाफ कुछ भी बोलते हो तो आपका अकाउंट बंद ।

और कम से कम राजीव दिक्षीत का नाम तो मत डालो अर्थक्रांती के प्रस्ताव में । राजीव जी ने समस्या बताई थी, और ये समाधान बता रहे है जो मेरे हिसाब से बिल्कुल गलत है । हमे थोडा और सोचने की जरूरत है ।


--
┌─────────────────────────┐
│  नरेन्द्र सिसोदिया
│  स्वदेशी प्रचारक, नई दिल्ली
│  http://narendrasisodiya.com
└─────────────────────────┘